YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

लॉकडाउन के दौरान फिटनेस बनाए रखने के लिए घर पर ही पसीना बहा रहे पंत

लॉकडाउन के दौरान फिटनेस बनाए रखने के लिए घर पर ही पसीना बहा रहे पंत

क्रिकेटर ऋषभ पंत भी अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तरह लॉकडाउन के समय घर पर ही समय बिता रहे हैं। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के चलते देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में क्रिकेट खिलाड़ियों की फिटनेस बनाए रखने के लिए उन्हें खास ट्रेनिंग दी गई है। पंत भी इसी प्रयास में हैं कि इस मुश्किल वक्त में वह फिटनेस बनाए रखें। बीसीसीआई के आधिकारिक टि्वटर हैंडल में पंत का एक विडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह घर पर ही वर्कआउट कर रहे हैं। बीसीसीआई ने इस विडियो के साथ कैप्शन दिया है, इनडोर वर्कआउट में देखिए एटरिषभपंत17। पंत इस विडियो में ट्रेडमिल पर दौड़ रहे हैं और अन्य एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं। पंत पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन का समर्थन किया था और लोगों से घरों के भीतर ही रहने की गुजारिश की थी।  क्रिकेट की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिल्ली का यह विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभावित करने में नाकाम रहा था। 
 

Related Posts