YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

ऑटो एक्सपो में ‎जीम्मी एसयुवी शोकेस -बोल्ड और मस्क्युलर लुक की वजह लोग हुए अट्रैक्ट

ऑटो एक्सपो में ‎जीम्मी एसयुवी शोकेस -बोल्ड और मस्क्युलर लुक की वजह लोग हुए अट्रैक्ट

 बहुराष्ट्रीय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में ‎जीम्मी एसयुवी शोकेस की थी। इस दौरान एसयूवी ने अपने बोल्ड और मस्क्युलर लुक की वजह से लोगों को अट्रैक्ट किया। यह एसयुवी अभी भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग का इंतजार है। फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में मारुति ने जिम्नी का 3-डोर वर्जन शोकेस किया था। हालांकि, भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी इसका 5-डोर वर्जन लॉन्च करेगी। यह मारुति जिप्सी के रिप्लेसमेंट के तौर पर आएगी। बॉक्सी प्रोफाइल वाली यह एसयूवी रग्ड स्टाइलिंग के साथ आती है। इसके फ्रंट में 5-स्लेट ग्रिल, सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प और ब्लैक बंपर दिए गए हैं। बॉडी के चारों ओर ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, बाहर की तरफ निकले हुए वील आर्च और रियर माउंटेड स्पेयर वील इस एसयूवी के मस्क्युलर लुक को और बढ़ाते हैं। ​मारुति जिम्नी भारत में 4-वील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी, जो इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता को बढ़ाएगा। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 100 बीएचपी का पावर और 130 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। जिम्नी एसयूवी लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी में ऑटोमैटिक एसी, ऑडियो और क्लाइमेट कंट्रोल्स, हीटेड फ्रंट सीट्स और क्रूज कंट्रोल समेत अन्य फीचर मिलेंगे।मारुति इसे अपनी प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेचेगी। लॉन्चिंग की टाइलाइन को लेकर अभी ऑफिशल घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसे इस साल के आखिर या साल 2021 की शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, आईएसओएफआईएक्स चाइल्ड सीट माउंट्स और ऑटोनॉमस इमर्जेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर होंगे। जिम्नी की कीमत 10 लाख रुपये से कम रहने की उम्मीद है। 
 

Related Posts