YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

कोरोना के कारण ह्यूंदै की दो कारों की लांचिंग टली -वरना और टूसॉन के फेसलिफ्ट मॉडल्स का इंतजार हुआ लंबा

कोरोना के कारण ह्यूंदै की दो कारों की लांचिंग टली -वरना और टूसॉन के फेसलिफ्ट मॉडल्स का इंतजार हुआ लंबा

 बीमारी कोरोना वायरस के कारण ह्यूंदै कंपनी की दो नई कारों की लाचिंग टाल दी गई है। अब ग्राहकों का इंतजार और लंबा हो गया है। इनमें कंपनी की वरना और टूसॉन के फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं। वरना फेसलिफ्ट 26 मार्च को, जबकि टूसॉन फेसलिफ्ट अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च होने वाली थी। देश भर में लॉकडाउन की वजह से इनकी लॉन्चिंग टल गई है। हयूंदै वरना फेसलिफ्ट तीन इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल-डीजल इंजन का पावर आउटपुट 113 बीएचपी है। वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन 118बीएचपी का पावर और 172 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर, टूसॉन फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन होंगे। इसमें तीन ड्राइविंग मोड- इको, कम्फर्ट और स्पोर्ट मिलेंगे। ह्यूंदै वरना और टूसॉन फेसलिफ्ट को फ्रेश लुक देने के लिए इनमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। साथ ही इन दोनों कारों के इंटीरियर में बदलाव के साथ नए फीचर्स दिए गए हैं।ह्यूंदै की यह एसयूवी तीन वेरियंट्स-जीएल 2 डब्ल्यूडी, जीएलएस 2 डब्ल्यूडी और जीएलएस 4 डब्ल्यूडी में उपलब्ध होगी। इन दोनों फेसलिफ्ट कारों में ह्यूंदै की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी मिलेगी। इसमें वीइकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन बेस्ड सर्विस, सेफ्टी, सिक्यॉरिटी, अलर्ट सर्विस, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और रिमोट ऐक्सेस के तहत कई फीचर्स मिलेंगे। 
 

Related Posts