महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को महाराष्ट्र में छह और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या अब १५९ हो गई है. शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के छह नये मरीजों में से पांच मुंबई से और एक नागपुर से है. इससे पहले शुक्रवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में 28 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन को लेकर लोगों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. किराने का सामान, दूध, बेकरी, चिकित्सा आदि आवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहेंगी. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया है, साथ ही सड़क पर थूकने वालों पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की है.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर १५९