YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

कोरोना फैलाएं टवीट करने वाले इंफोसिस के कर्मचारी मुजीब को कंपनी ने निकाला 

कोरोना फैलाएं टवीट करने वाले इंफोसिस के कर्मचारी मुजीब को कंपनी ने निकाला 

भारतीय दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने अपने कर्मचारी को 'कोरोना फैलाने' की अपील वाले ट्वीट पर नौकरी से निकाल दिया है। दरअसल मुजीब मोहम्मद ने ट्वीट किया, चलो हाथ मिलाएं, बाहर लोगों के बीच मुंह खोलकर छींके, कोरोना वायरस फैलाएं। ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया होने लगी,तब इंफोसिस में भी हलचल तेज  हो गई। पहले कंपनी ने कहा कि वह इंफोसिस का कर्मचारी नहीं है, लेकिन जांच में वह उनका ही कर्मचारी निकला,तब कार्रवाई की गई।   
इंफोसिस ने ट्वीट कर कहा, कर्मचारी की ओर से किया गया पोस्ट इंफोसिस के नियमों और जिम्मेदार सोशल शेयरिंग के खिलाफ है। इंफोसिस इस तरह की हरकतों को लेकर जीरो टोलरेंस की नीति रखता है। कर्मचारी को उसकी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। गुरुवार को कंपनी ने कहा था कि शायद गलती से उस शख्स को इंफोसिस का बताया जा रहा है, जिसने यह गलत ट्वीट किया है। हालांकि, कपंनी ने जांच का वादा किया था। इसके बाद शुक्रवार को कंपनी ने बताया कि असल में यह उसका ही कर्मचारी है। कंपनी ने मुजीब को बर्खास्त कर कहा, इंफोसिस ने एक कर्मचारी के सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी जांच पूरी कर ली है। हम मानते हैं कि यह गलत पहचान का मामला नहीं है। 
 

Related Posts