YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

राजस्थान के सीएम ने पीएम और गृह मंत्री से सहयोग के लिए किया आग्रह 

राजस्थान के सीएम ने पीएम और गृह मंत्री से सहयोग के लिए किया आग्रह 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से कोरोना के संकट से निपटने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया। गहलोत ने टेलीफोन पर प्रधानमंत्री से संकट की इस घड़ी में केन्द्र खुले मन से राज्य सरकार को सहयोग प्रदान करे। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री के आग्रह पर विश्वास दिलाया कि केन्द्र सरकार महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार को पूरा सहयोग प्रदान करेगी। गहलोत ने प्रधानमंत्री को इस महामारी से बचाव तथा प्रदेशवासियों की जीवन की रक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है। इस काम में सभी जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं, सामाजिक संस्थाओं, चिकित्सक समुदाय सहित तमाम वर्गों का सहयोग लिया जा रहा है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के साथ-साथ जरूरतमंदों की आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने दो हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज घोषित किया है। मुख्यमंत्री ने केन्द्र से सहयोग को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने शाह को राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया और आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की।
 

Related Posts