दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में संतरा मंडी को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। ऑरेंज मर्चेंट्स एसोसिएशन ने व्यापारियों को एक पत्र लिखकर सूचना दी है कि कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रख ना तो कोई भी संतरा का ट्रक आएगा और ना ही जाएगा। एसोसिएशन के सुभाष खुराना ने पत्र में साफ तौर पर लिखा है कि अगली सूचना तक संतरा मंडी को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। मंडी में गंदगी के कारण मजदूरों से काम नहीं लिया जा सकता है। इस वजह से ना केवल संतरा बल्कि मौसमी, अनार समेत अन्य फल की मंडियों को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया है। इस लॉक डाउन के कारण संतरा और अंगूर के भाव बढ़ गए हैं जबकि इस मौसम में इन दोनों फलो के भाव 30-50 रुपये प्रतिकिलो होते हैं जबकि इन दिनों इसके भाव 100-150 रुपये प्रति किलो है। सब्जियों के भाव भी आसमान पर हैं। भिंडी जहां 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है तो वहीं बैंगन 70 रुपये प्रति किलो और आलू 35-40 रुपये प्रति किलो मिल रहा है।
रीजनल नार्थ
आजादपुर फल मार्केट बंद, बाजार में फल के बढ़े भाव