YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

कुली नंबर वन में वरुण और सारा की जोड़ी आएगी नजर

कुली नंबर वन में वरुण और सारा की जोड़ी आएगी नजर

बेहतरीन अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी रिलीज़ होने जा रही ‎फिल्म कलंक के प्रमोशन और स्ट्रीट डांसर की शूटिंग में व्यस्त हैं। तो हालही में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग कर रही हैं। तो इसी बीच  वरुण और सारा के बिजी शेड्यूल के बीच एक बड़ी घोषणा हुई है। दोनों को एक बड़ी फिल्म के रीमेक के लिए साइन कर लिया गया है। निर्देशक डेविड धवन साल 1995 में आई अपनी सुपरहिट फिल्म कुली नंबर 1 का रीमेक बनाने  जा रहे हैं और इस रीमेक के लिए उन्होंने बेटे वरुण धवन के साथ सारा अली खान को कास्ट कर लिया है। फिल्म में वरुण कॉमिडी करते नजर आएंगे। फिल्म के डायलॉग राइटर फरहाद ने एक बातचीत में कहा, वरुण जैसे मेहनती एक्टर के साथ काम करना किसी भी राइटर के लिए बड़े ही गर्व की बात होती है। मैंने हाल ही में उन्हें डायलॉग सुनाया और उन्होंने तुरंत रिहर्सल करने के लिए मुझसे कॉपी मांग ली। फिल्म को शुरू होने में हांला‎कि अभी समय है, लेकिन वह अभी से रिहर्सल करना चाहते हैं। मैं सारा के साथ दूसरी बार काम करने के लिए इच्छुक हूं। फरहाद ने इससे पहले सारा के साथ रोहित शेट्टी की सिंबा में काम किया था। 'केदारनाथ' और 'सिंबा' के बाद सारा अली खान दिल्ली में 'लव आज कल 2' की शूटिंग कर रही हैं, कार्तिक आर्यन के अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा अहम भूमिका में हैं। इसके बाद वह कुली नंबर 1' की शूटिंग करेंगी। अगर फिल्म की रिलीज़ पहले से तय डेट पर हुई तो यह सारा की चौथी फिल्म होगी। इसके पहले डेविड धवन ने 1997 की फिल्म 'जुड़वा' का भी रीमेक बनाया था, जिसमें वरुण, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू थे। 'जुड़वा' से पहले वरुण अपने पापा डेविड की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में भी काम कर चुके हैं। 1995 की 'कुली नम्बर 1' में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे। उनके अलावा फिल्म में कादर खान, शक्ति कपूर, सदाशिव अमरापुरकर ने अहम भूमिका ‎निभाई थी। कुली नंबर 1 से डेविड धवन के नंबर 1 सीरीज की शुरुआत हुई थी। इसके बाद उनकी 'हीरो नंबर 1', 'बीवी नंबर 1' और 'जोड़ी नंबर 1' भी आई थी। वरुण की आने वाली फिल्म 'कलंक' 17 अप्रैल को रिलीज़ होगी। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर हैं। 

Related Posts