बिहार कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच ही चमकी बुखार ने भी दस्तक दे दी है। दरअसल गर्मी की दस्तक के साथ ही मुजफ्फरपुर में इंसेफलाइटिस बुखारका पहला केस मिल गया है। इसकी एक साढ़े तीन साल के बच्चे में पुष्टि की गई है। हालांकि जांच में चमकी बुखार की पुष्टि होने के के बाद मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इसके बाद डॉक्टरों की टीम बच्चे के इलाज में जुट गई है। अधीक्षक डॉ एसके साही ने बताया कि बच्चे में एईएस के ही लक्षण हैं। बता दें कि पिछले साल भी सकरा प्रखंड के बहुत बड़ी संख्या में बच्चे चमकी बुखार से पीड़ित हुए थे। हालांकि अब एईएस को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है और इस बार इस चुनौती का सामना करने के लिए विभाग ने नई रणनीति बनाई है। इसके तहत आशा, एएनएम, ग्रामीण चिकित्सकों को जागरूक व प्रशिक्षित किया गया है। बताया गया कि पीएचसी तक तय मानक के मुताबिक दवा व उपकरण उपलब्ध है। स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ इस बार यूनिसेफ की टीम बीमारी से बचाव में सहयोग कर रही है।
रीजनल ईस्ट
मुजफ्फपुर में चमकी बुखार का मिला मरीज