YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

दूध पीने के तुरंत बाद ना सोए दूध पीने के तुरंत बाद ना सोए- ऐसा करने पर कई बीमारियों को दे रहे हैं बुलावा 

दूध पीने के तुरंत बाद ना सोए दूध पीने के तुरंत बाद ना सोए- ऐसा करने पर कई बीमारियों को दे रहे हैं बुलावा 

क्या आप ये जानते हैं के दूध का ज्यादा सेवन अपनी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है? दूध के ढेरों साइड इफेक्ट्स हैं अगर इसे गलत वक्त पर या फिर गलत मात्रा में पिया जाए। कई लोग रात में दूध पीते हैं और दूध पीते ही सो जाते हैं। अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप कई बीमारियों को बुला रहे हैं। इसलिए जब भी आप दूध पीए तो उसके तुरंत बाद न सोएं। दूध पीने के कम से कम दो तीन घंटे के बाद सोएं। हमारे शरीर में अम्ल और क्षार का नियंत्रण में रहना बहुत जरुरी होता है। वहीं दूध और डेयरी के उत्पाद अम्ल बढ़ाते हैं, जो कि आपके शरीर के लिए नुकसानदायक है। इससे एसिड बनता है और आपके सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है। कई लोगों को दूध से एलर्जी भी होती है। यह दूध में मौजूद भारी प्रोटीन का इम्यून सिस्टम में होने वाला रिएक्शन है। दूध में भारी मात्रा में प्रोटीन होता है और उसमें से कुछ आपके सिस्टम के साथ रिएक्शन करते हैं। दूध कई बीमारियों को दूर करता है, लेकिन ये कई बीमारियों को न्यौता भी देता हैं। कई लोगों को दूध की वजह से एसिडिटी होती है और इसकी वजह से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई लोग दूध पीते हैं, लेकिन वो दूध के साथ चीनी भी लेते हैं। वो दूध में चीनी मिलाकर पीते हैं। इससे शरीर में जलन और ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस की समस्या होती है। ये बात लगभग हर कोई जानता है कि दूध पीना सेहत के लिए अच्छा है। दूध में ऐसे कई गुण होते हैं जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं।
 

Related Posts