YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

लांच होते ही कुछ सेंकड में बिक गए एक अरब के 5जी स्मार्टफोन रेडमी के

लांच होते ही कुछ सेंकड में बिक गए एक अरब के 5जी स्मार्टफोन रेडमी के

शीओमी ने हाल ही में चीन में 5जी स्मार्टफोन रेडमी के30 प्रो लांच किया है। चीन में फोन की पहली सेल 27 मार्च को रखी गई, जहां कुछ ही सेकेंड में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। यह जानकारी के मुताबिक फोन की सेल शुरू होते ही सिर्फ 30 सेकेंड में बिक गया। शियोमी ने जानकारी दी है,इतने समय में कंपनी ने 100 आरएमबी (करीब 1 अरब) की कमाई की। हालांकि शियोमी ने यह जानकारी नहीं दी है कि इस सेल में रेडमी के30 प्रो की कितनी यूनीक रखी गई थी। कीमत के अनुसार रेडमी के30 प्रो की कीमत 2,999 युआन (करीब 32,500 रुपये) है। जबकि इसके जूम एडिशन मॉडल की कीमत 3,799 युआन (करीब 41,000 रुपये) रखी है। फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि एचडीआर 10+ को सपोर्ट करता है। फोन में 865 प्रोसेसर लगा जो कि 5जी रेडी है। यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है। यह फोन यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा फोन में वेपर चैंबर लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलाजी दी गई है। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है। इसके अलावा 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया है। ये फोन भारत में कब लांच होगा इस बात की फिलहाल कोई जान

Related Posts