YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कोरोना: दिल्ली लॉकडाउन: कर्फ्यू पास के लिए करें ऑनलाइन आवेदन 

कोरोना: दिल्ली लॉकडाउन: कर्फ्यू पास के लिए करें ऑनलाइन आवेदन 

कर्फ्यू पास के लिए अब दिल्ली पुलिस के डीसीपी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। दिल्ली पुलिस ने कर्फ्यू पास जारी करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी है। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर आप वेरिफिकेशन जैसी अन्य सुविधाओं की तरह कर्फ्यू पास की भी ऑनलाइन सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने आम जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की है। अभी तक स्वास्थ्य सेवाओं और खाद्य सामग्री से जुड़े दुकानदारों को कर्फ्यू पास के लिए अपने इलाके के डीसीपी कार्यालय में जाना पड़ रहा था। अब लोग घर बैठकर ही दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर जाकर कर्फ्यू पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। जरूरी सेवाएं देने वाले लोगों के लिए शनिवार को 2920 कर्फ्यू पास जारी किए गए। पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि आवश्यक सुविधाओं से जुड़े लोगों का काम पर जाना आवश्यक है। इसलिए ऐसी सेवाओं से जुड़े लोगों को पास देने में पूरी तत्परता बरती जा रही है। चल रही कार्रवाई के छठे दिन शनिवार को पुलिस ने शाम पांच बजे तक 3485 लोगों को हिरासत लिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 65 डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई की। वहीं 66 डीपी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई में 230 वाहन जब्त किए गए। इसके अलावा धारा-144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा- 188 के तहत  82 मामले दर्ज किए 
 

Related Posts