YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पॉन्टिंग ने शेयर की खास टी-शर्ट की तस्वीर  -शर्ट पर टीम के पूर्व साथियों ने संदेश लिखे और साइन किए हैं

पॉन्टिंग ने शेयर की खास टी-शर्ट की तस्वीर  -शर्ट पर टीम के पूर्व साथियों ने संदेश लिखे और साइन किए हैं

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कप्तान के रूप में अपने डेब्यू टेस्ट मैच की जर्सी सोशल मीडिया पर साझा की है। इस शर्ट पर उस टीम के पूर्व साथियों ने संदेश लिखे हैं और साइन किए हैं। पॉन्टिंग ने टि्वटर पर लिखा, 'जब मैंने अपने पहले टेस्ट की कप्तानी की तो साथी खिलाड़ियों ने इस शर्ट पर साइन किए और संदेश लिखे। मुझे याद है कि इस टेस्ट में डेमियन मार्टिन और डैरेन लैहमेन ने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया ने पॉन्टिंग की कप्तानी में कुल 77 टेस्ट मैचों में से 48 में जीत हासिल की। वहीं वनडे इंटरनैशनल में पॉन्टिंग ने 228 मैचों में कप्तानी की जिसमें से टीम ने 162 मैचों में जीत दर्ज की। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दो बार (2003 और 2007) वर्ल्ड कप जीता। पॉन्टिंग ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तान टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ की थी। 8 से 12 मार्च 2004 के बीच खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 197 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में मैथ्यू हेडन, डेमियन मार्टिन और डेरेन लेहमन ने शतक लगाए थे। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते सारी लगभग पूरी दुनिया में लॉकडाउन है। हर बड़ा खिलाड़ी भी घर पर हैं। इस दौरान खिलाड़ी किसी तरह अपने फैंस से सोशल मीडिया से जुड़े हुए नजर आ रहे हैं। 
 

Related Posts