दिल्ली में प्रवासियों के पलायन को लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला। कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के गरीबों में भगदड़ इस वजह से है क्योंकि ग्राउंड पर सरकार गायब है। दिल्ली सरकार सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस और विज्ञापनों में बिजी है। मजदूर यहां से गए तो राशन और दवाई की सप्लाई भी ठप हो जाएगी। उन्होंने ट्विटर पर पलायन की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि ये देखकर रोना भी आ रहा है और गुस्सा भी। दिल्ली की फेल सरकार गरीबों को भरोसा ही नहीं दे पाई। देश की कोरोना के खिलाफ लड़ाई कहीं यहीं से फेल ना हो जाए। उन्होंने कहा कि अभी रात को भी दिल्ली में जगह-जगह से आनंद विहार के लिए डीटीसी की बसें चलाई जा रही हैं। इन्हीं बसों से लाखों की भीड़ आनंद विहार में जमा हो रही है। साफ है ये तमाशा जान-बूझकर किया जा रहा है। चाहते क्या हो केजरीवाल जी? दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि मुझे बहुत दुख है कि कोरोना महामारी के बीच बीजेपी नेता टुच्ची राजनीति पर उतर आए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने बिजली-पानी काट दिया, इसलिए लोग दिल्ली से जा रहे हैं। यह गंभीरता से एक होकर देश को बचाने का समय है, घटिया राजनीति का नहीं।
रीजनल नार्थ
आप सरकार नहीं जीत पाई गरीबों का भरोसा: कपिल मिश्रा