लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर जनसभा में सबको सस्ता मकान देने का वादा किया। खिचड़ीपुर गांव में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि दिल्ली में पूर्ण राज्य बनाना होगा। इसके लिए जरूरी है कि हमें सातों लोकसभा सीट पर वोट दीजिए। अगर भाजपा को वोट दे दिया तो वह फिर हमारा काम रोकेंगे, जैसे अभी बीते चार साल से रोक रहे है। हम कुछ भी करना चाहते है तो हमारा काम रोक दिया जाता है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में चार साल से हम केंद्र सरकार से लड़ रहे है। क्योंकि हमारे पास पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें हर काम करने के लिए मंजूरी लेने केंद्र के पास जाना पड़ता है। इसलिए हम पूर्ण राज्य की मांग कर रहे है। इसके लिए जरूरी है कि हम सातों सीट जीतकर उनसे यह हक छीन लें। अगर पूर्ण राज्य होगा तो दिल्ली के हर परिवार को 10 साल में सस्ता मकान दूंगा। जिस तरह तेलंगाना के लोगों ने, उत्तराखंड के लोगों ने अपना हक लिया हम भी लड़ाई लड़कर अपना हक लेंगे। उन्होंने कहा कि जब बाकी राज्यों को पूरा अधिकार है तो दिल्लीवालों को पूरा अधिकार क्यों नहीं मिल रहा है। अगर पूरा राज्य मिलेगा तो हम महिला सुरक्षा को लेकर बेहतर काम कर पाएंगे।