YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हॉस्टल में छात्रों को खाने की दिक्कत नहीं होगी: डीयू

 हॉस्टल में छात्रों को खाने की दिक्कत नहीं होगी: डीयू

 दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के वे छात्र जो लॉकडाउन के कारण हॉस्टल छोड़कर अपने घर नहीं जा सके हैं, उन्हें डीयू प्रशासन खाना व स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएगा। डीयू के कार्यवाहक रजिस्ट्रार ने इस बाबत एक निर्देश जारी कर कहा है कि इस घड़ी में डीयू प्रशासन छात्रों के साथ है। हॉस्टल में मेस सुविधा बहाल कर दी है। मालूम हो की इंटरनेशनल हॉस्टल में भी छात्रों को किसी तरह से कोई परेशानी न हो, इसके लिए वहां रजिस्टर रखा गया है जिसमें अपनी जरूरत का सामान छात्र लिख रहे हैं और प्रशासन बाहर से सामान मंगाकर छात्रों को दे रहा है। छात्रों को सामान के लिए बाहर नहीं निकलना पड़ रहा है। हालांकि, डीयू ने उन सैकड़ों छात्रों के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है जो हॉस्टल में नहीं रहते हैं और कमरा लेकर ट्यूशन पढ़ाकर रहते हैं। इन छात्रों को किसी तरह की आर्थिक सहायता या अन्य मदद के लिए डीयू ने अभी तक कोई पेशकश नहीं की है। डीयू के कुछ शिक्षक अपने स्तर पर इन छात्रों की मदद जरूर कर रहे हैं।
 

Related Posts