कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने ट्रॉमा सेंटर को कोरोना वार्ड में बदलने का फैसला लिया है। यहां पर मरीजों को सोमवार से सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। फिलहाल आरएमएल अस्पताल के वार्ड नंबर 5 में कोरोना के मरीजों का उपचार हो रहा है। इस संबंध में आरएमएल अस्पताल प्रशासन ने बताया कि दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए ट्रॉमा सेंटर को कोरोना मरीजों को देने का फैसला लिया है। यहां पर 20 आईसीयू बेड के अलावा 50 अलग बेड की व्यवस्था की जाएगी। अभी आरएमएल के वार्ड 5 में 20 बेड के अलावा करीब 6 आईसीयू की सुविधा है। राममनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना वायरस के लक्षण लेकर रोजाना 500-600 लोग पहुंच रहे हैं लेकिन जांच केवल 10 फीसदी की ही हो रही है। हल्की खांसी जुखाम के लक्षण के साथ अस्पताल में 500-600 लोग पहुंच रहे हैं।
रीजनल नार्थ
आरएमएल का ट्रॉमा सेंटर आज से बना कोरोना वार्ड