कोरोना वायरस को लेकर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी ने ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्विटर पर कोविड-19 फैलने की जड़ पर टिप्पणी की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ‘और यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां से हजारों मील दूर कुछ लोग चमगादड़ को खाने का अजीब अनुभव करना चाहते थे।’ इस ट्वीट के जरिए इमरान ने बिना नाम लिए चीन की खाने की आदतों पर हमला बोला है। दरअसल, कहा जा रहा है कि ये वायरस चमगादड़ों के जरिए फैला है। बता दें कि कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया गया है। ये वायरस 180 से भी ज्यादा देशों में फैल चुका है और अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। इसके अलावा साढ़े चार लाख लोग इससे संक्रमित हैं। दुनियाभर के कई देशों में हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंगसंसार) कोरोना को लेकर इमरान हाशमी नाराज