YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार

आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार

दिल्ली के एक व्यक्ति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कथित तौर पर काम करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। अतिरिक्त महानिदेशक (खुफिया) उमेश मिश्रा की माने तो गिरफ्तार मोहम्मद परवेज (४२) दिल्ली का रहने वाला है। उसे यहां की एक अदालत में पेश किया गया है। उसे ४ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह पाकिस्तान में आईएसआई के लोगों से संपर्क में था और बीते १८ साल में १७ बाजार पाकिस्तान जा चुका है। आईएसआई उसे जरूरी खुफिया जानकारी जुटाने के लिए सभी तरह का सहयोग कर रही थी। मिश्रा का कहना है कि परवेज लोगों को पाकिस्तानी दूतावास से जल्द वीजा दिलाने के लिए पासपोर्ट व फोटो लेता था और इनके आधार पर सिम खरीद लेता था। आरोपी ने रणनीतिक महत्व की जानकारी पाने के लिए फर्जी पहचान से सेना के जवानों को भी हनीट्रेप में फंसाया। परवेज को एनआईए ने भी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसे वारंट पर यहां पूछताछ के लिए लाया गया है।

Related Posts