नई दिल्ली (ईएमएस)। कोरोना वायरस के कारण स्थगित हो चुके क्रिकेट मैच के बाद लॉकडाउन ने सभी को घरों से बाहर न निकलने पर मजबूर कर दिया है। खिलाड़ी जिम भी नहीं जा पा रहे हैं। हालांकि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने भाई और क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या के साथ घर पर ही पूरा जिम खोला हुआ है जहां इन दिनों उनका काफी समय बीत रहा है। पंड्या भाई ही नहीं बल्कि इस जिम में क्रुणाल की पत्नी पंखुड़ी और हार्दिक पंड्या की मंगेतर नताशा भी साथ हैं। पंड्या ने एक फोटो जारी की है, जिसके कैप्शन में लिखा, फन सेशन विद माय बेबीज। इसके अलावा पंखुड़ी ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों भाई नाचते दिख रहे हैं वहीं नताशा जिम करती दिखीं। हार्दिक पंड्या के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज काफी अहम थी जिसमें वह छह महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले थे। हालांकि उनकी किस्मत खराब निकली और सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में होना था हालांकि बारिश के कारण वह रद्द हो गया। इसके बाद बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के कारण साउथ अफ्रीका की सीरीज को रद्द कर दिया।
आरोग्य
जिम में समय बिता रहे हार्दिक-कु्रणाल