YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

 645सीसी इंजन के साथ आई सुजुकी की नई बाइक, जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च

 645सीसी इंजन के साथ आई सुजुकी की नई बाइक, जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च

2020 सुजुकी एसवी 650 का ग्लोबल मार्केट वर्जन कंपनी ने पेश कर दिया है। यह बाइक सबसे पहले जापान में लॉन्च की जाएगी। इसके बाद कंपनी दुनिया के दूसरे बाजारों में इसे उतारेगी। हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है। बाइक को भारतीय बाजार में भी उतारा जा सकता है। भारत में इस बाइक की लॉन्चिंग को लेकर पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि कंपनी ने इस बारे में कोई घोषणा अभी तक नहीं की है। अगर भारत में यह बाइक लॉन्च होती है तो इसे 7 लाख से कम कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा। बाइक में 645सीसी का वी ट्विन इंजन दिया गया है जो 77 पीएस पावर और 64एनएम टॉर्क जनरेट करता है। लो आरपीएम पर भी यह इंजन पावरफुल टॉर्क जेनरेट करता है। इससे पहले यह इंजन वी-स्ट्रार्म 650 में भी देखी जा चुकी है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक काफी लाइट वेट बॉडी के साथ आती है जिससे इससे आसानी से हैंडल किया जा सकता है। सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट दिए गए हैं। बाइक में ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। बाइक में सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम भी दिया गया है। यह बाइक 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस बाइक को मिस्टिक सिल्वर और मैट ब्लैक और ग्लास स्पार्कल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। सुजुकी की यह बाइक कावासाकी जेझ 650 और यामाहा एमटी-07 को टक्कर देगी। कंपनी इस बाइक की कीमत के बारे में ज्यादा डीटेल नहीं दी हैं। बाइक की कीमत से अभी कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। 
 

Related Posts