YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

 भारत में हर छह महीने में नया प्राडक्ट लाएगी किआ -दो नई एसयूवी की भारत में होने वाली है एंट्री

 भारत में हर छह महीने में नया प्राडक्ट लाएगी किआ -दो नई एसयूवी की भारत में होने वाली है एंट्री

ऑटोमोबाइल कंपनी किआ भारत में हर छह महीने में नया प्राडक्ट लाएगी।
अभी तक अपने दो मॉडल किआ सेल्टॉस और किआ कार्निवाल लॉन्च लॉन्च कर चुकी है। दोनों कारों को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। अब कंपनी भारत में दो नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। अगले 12 से 18 महीने में किआ की दो नई धांसू एसयूवी कारों की एंट्री भारत में होगी। किआ सॉनेट भारत में अगस्त महीने में लॉन्च होगी। यह एक सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) एसयूवी होगी। कार को कंपनी ने ऑटो एक्सपो में 2020 में पेश किया था। किआ सॉनेट को ह्यूंदै वेन्यू वाले प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसमें फ्रंट में टाइगर नोज ग्रिल और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प मिलेंगे। 16-इंच अलॉय वील्ज, बोल्ड शोल्डर क्रीज और बोल्ड वील आर्च इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। पीछे की तरफ बड़े टेललैम्प दिए गए हैं, जो एक एलईडी लाइट बार से जुड़े हुए हैं। सॉनेट के इंजन ह्यूंदै वेन्यू वाले होंगे। इनमें 83पीएस पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल, 120 पीएस पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 90पीएस पावर वाला 1.4-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इस नई एसयूवी की कीमत 7-12 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। कंपनी अगले कुछ सालों में भारत में कई एसयूवी लाने की योजना बना रही है। इनमें एक 2021 किआ   सोरेंटो है, जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। किआ की यह नई एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर, होंडा सीआर-वी, फॉर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्टूरस जी4 जैसी एसयूवी को मार्केट में टक्कर देगी।। सेल्टॉस और कार्निवाल को मिले अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए साउथ कोरिया की ‎ किआ मोटर्स भारतीय बाजार में अपने यूटिलिटी वीइकल्स की रेंज को बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
 

Related Posts