गत दिनों लंदन में हुए एक ताजा अध्ययन में कहा गया है कि शराब का मामूली सेवन भी दिल के लिए खतरनाक हो सकता है। शराब के सेवन से ऐसे मरीजों की हालत गंभीर हो सकती है, जिनमें तितिन नाम के जीन का खराब संस्करण होता है। शोध के सह लेखक जेम्स वेयर ने बताया कि इस अध्ययन से साफतौर पर पता चलता है, शराब और जीन्स का गहरा संबंध है। इन दोनों के घातक मेल से हृदय गति रुकने का खतरा बढ़ जाता है। शोध टीम ने बताया कि हृदयगति रुकने की समस्या में तितिन जीन के खराब संस्करण का भी हाथ हो सकता है। हालांकि शराब के सेवन का हमारी सेहत पर कितना खराब असर होता है, यह साबित करने के लिए अब तक कई शोध हो चुके हैं। इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के नेशनल हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में हुए ताजा अध्ययन में कहा गया है कि तितिन नाम का यह जीन हृदय की मांसपेशियों के लचीलेपन के लिए जिम्मेदार होता है। मगर इस जीन का गड्बड़ संस्करण डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी (डीसीएम) की वजह हो सकता है। यह हार्ट फेल्यर का एक प्रकार है, जिसमें बायां वेंट्रिकल कमजोर हो जाता है, जिससे हृदय की खून पंप करने की क्षमता कमजोर हो जाती है।
आरोग्य
हार्टफेल में तितिन जीन के खराब संस्करण का भी हाथ - लंदन हुए ताजा अध्ययन में किया गया खुलासा