YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

बिना ड्यूटी पास डीटीसी बस में सफर नहीं, कार्रवाई होगी

बिना ड्यूटी पास डीटीसी बस में सफर नहीं, कार्रवाई होगी

दिल्ली में लॉकडाउन के बीच कई डीटीसी बसें सड़क पर चल रही हैं। हालांकि ये बसें जरूरी सुविधाएं या फिर ड्यूटी पास वाले स्टाफ्स के लिए है। पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब उसमें दिहाड़ी मजदूर या स्थानीय निवासी भी यात्रा कर रहे हैं। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने ऐसे लोगों की यात्रा पर रोक के लिए एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें यह सुनिश्चित करने को कहा है कि यात्रा करने वाले सभी लोगों के पास ड्यूटी पास हो। इतना ही नहीं सभी यात्रियों के पहचान पत्र चेक करने को भी कहा गया है। 
डीटीसी ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों और डिपो मैनेजर को आदेश देते हुए कहा कि वो सर्विस दे रही सभी बसों पर स्टीकर जरूर लगाएं। ड्राइवर और कंडक्टर को विशेष निर्देश दिया गया है कि अगर आदेश का ठीक से पालन नहीं हुआ तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी। सभी क्षेत्रीय प्रबंधक और डिपो मैनेजर से यह सुनिश्चित करने को कहा कि बसों में उनके सभी आदेश का पालन हो। इसके लिए समय-समय पर चेकिंग के भी निर्देश जारी किए गए हैं। जाहिर है पिछले कुछ दिनों में लॉकडाउन के दौरान हजारों दिहाड़ी मजदूर सड़क पर थे। उनमें से कई डीटीसी बसों में बैठकर यूपी बॉर्डर तक पहुंचे थे। यह सच है कि लॉकडाउन का सबसे बुरा असर गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। इसके बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग की गंभीरता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
 

Related Posts