YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

एनसीआर में लॉकडाउन पर केंद्र सख्त, घर से निकलने पर केस

एनसीआर में लॉकडाउन पर केंद्र सख्त, घर से निकलने पर केस

देश भर में दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना ने पैर फैला दिए है। अकेले गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 32 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। संक्रमितों की बढ़ती संख्या से सरकार और जिला प्रशासन चिंतित है। जिला प्रशासन की ओर से नया और सख्त फरमान जारी किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली और नोएडा में और सख्ती की तैयारी की है। अब बेवजह कोई घर से बाहर निकला तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ उसकी गाड़ी को जब्त किया गया। सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को छूट दी जाएगी। वही नोएडा पुलिस ने कहा कि जबतक जरूरी न हो शाम 4 बजे के बाद घर से बाहर न निकलें।
- नोएडा में 32 तो गाजियाबाद में 7 केस
नोएडा में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गौतमबुद्ध नगर का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान वह तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही आनंद विहार में इकट्ठा हुए दिहाड़ी मजदूरों को लेकर भी स्थिति की समीक्षा की जाएगी। नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर भी सभी पुलिस कर्मियों को तैयारी का निर्देश दिया है। नोएडा में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 तक जा पहुंची है। इस बीच पुलिस ने ट्रैवेल हिस्ट्री छुपाने के मामले में एक निजी कंपनी के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनकी वजह से 13 लोगों में संक्रमण फैला है। वहीं, गाजियाबाद के मोहन नगर में रहने वाले पति- पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके संपर्क में आने वाले 21 लोगों में भी कोरोना जैसे लक्षण मिलने से कोहराम मचा है। गाजियाबाद में अबतक कुल 7 मामले सामने आ चुके हैं।
 

Related Posts