मृतक कोरोना संक्रमित था या नहीं, ये पीएम रिपोर्ट में होगा साफ, फिलहाल बाकी 33 लोगों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में रखा गया है। कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी बढ़ रहा है। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में रविवार को 34 लोगों के एक ग्रुप को जांच के लिए लाया गया। ये सभी कोरोना जैसे लक्षण की वजह से संदिग्ध लग रहे थे। इसमें एक 64 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। वो तमिलनाडु का रहने वाला था। मौत किस वजह से हुई, इसका खुलासा पोस्टामार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। फिलहाल बाकी 33 को एलएनजेपी अस्पताल में ही रखा गया है। इनकी जांच रिपोर्ट सोमवार को आएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि ये कोरोना संक्रमित हैं या नहीं। ये सभी निजामुद्दीन में एक दरगाह में रुके हुए थे और धार्मिक यात्रा पर निकले थे।
- कहा कितने है मरीज
मालूम हो की दिल्ली में रविवार को 23 नए मामले सामने आए। 23 नए पॉजिटिव मरीजों में 17 आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं। इन 17 मरीजों में 6 मरीज अंडमान के हैं, 4 मरीज ऐसे हैं जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री थी, जबकि 2 मरीज ऐसे हैं जो पॉजिटिव कोरोना वायरस व्यक्ति के संपर्क में आए थे। वहीं बाकी 5 मरीज के बारे में फिलहाल विस्तृत जांच जारी है। अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस के 72 मरीज हो चुके हैं। राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि कुछ वरिष्ठ डॉक्टरों और नर्सों को प्रोटोकॉल के आधार पर क्वारन्टीन किया है। इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को भी सेल्फ क्वारनटीन के लिए कहा है।
रीजनल नार्थ
कोरोना: दिल्ली में 34 संदिग्धों को एलएनजेपी लाया गया, 1 की मौत