YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कोरोना संकट के बीच पूरी हुई आनलाइन चेस मुकाबले की तैयारी, अधिबन करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व 

कोरोना संकट के बीच पूरी हुई आनलाइन चेस मुकाबले की तैयारी, अधिबन करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व 

 कोरोना के चलते सभी बड़े मुक़ाबले रद्द होने के बाद चेसबेस इंडिया ऑनलाइन टूर्नामेंट के दूसरे पड़ाव की तैयारी पूरी हो गई है। इस प्रतियोगिता में 12 देशो के 300 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व अधिबन भास्करन करेंगे, जिन्हें टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता मिली है। भारत के अलावा अर्मेनिया, अल्जीरिया, ईरान, अजरबैजान, बांग्लादेश, कोलम्बिया, इन्डोनेशिया, इंग्लैंड, फ्रांस, सिंगापूर और अमेरिका के खिलाड़ी जुड़ चुके है। प्रतियोगिता के टॉप सीड अजरबेजान के अनुभवी खिलाड़ी गादिर गसीमोव होंगे, तो भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अधिबन भास्करन भारत की ओर से शीर्ष खिलाड़ी होंगे। उन्हें दूसरी वरीयता दी गई है। 
उनके अलावा वर्तमान राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम, एसएल नारायणन, आर प्रग्गानंधा, अभिमन्यु पौराणिक, दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर डी गुकेश, अर्जुन कल्याण, दीप्तयान घोष, श्याम सुंदर, आरआर लक्ष्मण जैसे नाम शामिल है। विदेशी बड़े नाम मे अर्मेनिया के जावेन अंदरीसेयन, ईरान के एलशन मोरडियाबाड़ी, अल्जीरिया के बिलेल बेल्लाहकेने, इन्डोनेशिया के नोवेन्द्र प्रियसमोरो, अजरबैजान के मोहम्मद मुरदिल शामिल हैं। प्रतियोगिता मे 3 मिनट प्रति खिलाड़ी के कुल 9 राउंड खेले जाएंगे।28 और 29 मैच की रात को यह मुक़ाबले खेले जाएंगे। 
 

Related Posts