लॉकडाउन के बीच शनिवार शाम सड़कों पर उमड़े जनसैलाब को देखने के बाद गृह मंत्रालय की तरफ से लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने का आदेश जारी किया गया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस सहित दिल्ली सरकार से जुड़ी संबंधित एजेंसियों ने सख्त रूख बनाया है। गृह मंत्रालय से लॉकडाउन को सख्ती से अपनाए जाने के आदेश कॉपी भी पुलिस ने साझा की है। पुलिस ने कहा है कि जो जहां है, वहीं रहे। जिले की सीमाएं सील करने के आदेश: गृह मंत्रालय के आदेश में यह बात साफ कर दिया है कि सभी राज्यों के जिलों की सीमाओं को सील कर दी जाए और बाहर से आने वाले लोगों को सीमा पर ही रोका जाए। उनका इंतजाम कैंपो में ही किया जाए। आदेश में कहा गया है कि मजदूरों के रहने का इंतजाम भी जल्द से जल्द किया जाए और उनका समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। वही लॉकडाउन नियम नहीं मानने वालों के खिलाफ रविवार शाम पांच बजे तक दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई के तहत 3811 को हिरासत में लिया गया, जबकि 381 वाहनों को जब्त किया गया। सरकारी आदेश के उल्लंघन के आरोप में अलग-अलग थानों में 153 मामले दर्ज कर लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं इस दौरान पुलिस ने 65 डीपी एक्ट में 3811 लोगों को हिरासत में लिया, जबकि डीपी एक्ट-66 के तहत रविवार शाम पांच बजे तक 381 वाहनों को जब्त किया गया।
रीजनल नार्थ
दिल्ली पुलिस ने की अपील, जो जहां है, वहीं रहे