उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के आठ हजार शिक्षकों को बीते तीन माह से तनख्वाह नहीं मिली है। उत्तरी निगम के शिक्षक इस समय लॉकडाउन के चलते राशन और जरूरी सेवाओं के लिए मोहताज हैं। हालांकि, निगम आयुक्त वर्षा जोशी ने ट्वीट कर कहा कि सोमवार को शिक्षकों की जनवरी तक की तनख्वाह जारी कर दी जाएगी। फरवरी और मार्च की तनख्वाह को लेकर अभी तक शिक्षकों को कोई आश्वासन नहीं मिला है। डीयू से तनख्वाह देने की मांग :डीयू के अतिथि शिक्षकों का वेतन रुका हुआ है। डीयू की कार्यकारी समिति के सदस्यों ने कुलपति को पत्र लिखकर अतिथि शिक्षकों को वेतन देने की मांग की है। कार्यकारी समिति सदस्य राजेश झा ने बताया कि कई अतिथि शिक्षकों को जुलाई 2019 से वेतन नहीं मिला है। डीयू एसओएल और एनसीवेब में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों का वेतन जारी करे।
रीजनल नार्थ
8000 शिक्षकों को 3 माह से वेतन नहीं