YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में 13 लैब कर सकेंगी कोरोना की जांच

 दिल्ली में 13 लैब कर सकेंगी कोरोना की जांच

 दिल्ली में अब 4 और निजी लैब में कोरोना की जांच हो सकेगी। अब कुल 13 लैब पर जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। इनमें पांच सरकारी अस्पतालों में पहले से ही जांच हो रही है जबकि आठ निजी लैब और अस्पतालों को मान्यता दी गई है। निजी लैब में भी उन्हीं लोगों की जांच हो सकेगी जिन्हें इसके लक्षण हैं या जो संदिग्धों या संक्रमित लोगों के सपंर्क में आये हैं। सैम्पल लेने की सुविधा कई अन्य अस्पतालों में भी उपलब्ध है। एम्स के डॉक्टर नवल विक्रम ने दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के उदाहरण देते हुए कहा कि इन देशों में तेजी से जांचें की गईं और मामले जल्द नियंत्रित हो गए। एम्स, एनसीडीसी केंद्र, राममनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, आईएलबीएस, आर्मी अस्पताल रिसर्च एवं रेफरल निजी लैब/अस्पताल : लाल पैथ सेक्टर 18 रोहिणी, डॉ डेंग लैब अपोलो अस्पताल, सर गंगाराम अस्पताल, मैक्स साकेत, वंस क्वेस्ट लैब, फैक्ट्री रोड, प्रोग्नोसिस लैब सेक्टर 19 द्वारका, सिटी एक्सरे एवं स्कैन क्लीनिक, तिलकनगर शामिल है!
 

Related Posts