YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

कोरोना की दहशत, मेट्रो शहरों में सामान नहीं पहुंच रहे ट्रक ड्राइवर

कोरोना की दहशत, मेट्रो शहरों में सामान नहीं पहुंच रहे ट्रक ड्राइवर

 भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर ट्रक ड्राइवर आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने से इनकार कर रहे हैं। ड्राइवरों ने कहा है कि कर्नाटक के कलबुर्गी (जहां भारत में कोरोना से पहली मौत हुई ), अहमदाबाद (जहां तीन मौतें हो चुकी हैं), इंदौर सहित कुछ मेट्रो शहरों में सामान लेकर नहीं जाएंगे। इतना ही नहीं ड्राइवरों ने कन्याकुमारी में भी सामान पहुंचाने से इनकार कर दिया है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यहां तीन लोगों की मौत का कोराना वायरस से कोई लेना-देना नहीं है। एक फर्म के मालिक शनमुगवेलन पी कहते हैं,मेरा ड्राइवर शिवगंगा से ट्रक लेकर मेरे दोस्त के नागरकोइल स्थित दफ्तर में गया। ड्राइवर ने वहां ट्रक खड़ा कर आगे की दूरी तय करने से मना कर दिया। इतना ही नहीं,ड्राइवर ने कहा कि कन्याकुमारी में लोगों की मौत हो रही है।' 
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के चेयरमैन बाल मलकित सिंह ने कहा, वे (ड्राइवर) नई दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की यात्रा करना ही नहीं चाहते हैं। नासिक से दिल्ली की तरफ बढ़ रहे रेहान एस (32) कहते हैं, 'मेरे परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। ज्यादातर लोगों ने गाड़ी छोड़ दी है, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मुझे डर है कि कहीं मेरी कमाई न बंद हो जाए, इस वजह से मैं गाड़ी चला रहा हूं। भारत में कोविड- 19 पॉजिटिवों की संख्या रविवार को 1000 का आंकड़ा भी पार कर गई। देश भर में 130 नए मामले सामने आए हैं।
 

Related Posts