बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के चार अन्य मामलों के सामने आने के साथ ही इसके संक्रमित लोगों की संख्या 15 तक पहुंच गयी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुंगेर निवासी कोरोनो वायरस से पीड़ित एक मरीज जिसकी गत 21 मार्च को एम्स में मौत हो गयी थी के संपर्क में आयी उसकी एक महिला रिश्तेदार के साथ ही मुंगेर स्थित एक निजी अस्पताल जिसमें वह सबसे पहले इलाज के लिए भर्ती हुआ था के तीन कर्मचारी तथा वाहन चालक भी संक्रमित पाये गये हैं।
मृतक की रिश्तेदार का इलाज पटना स्थित नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में जारी है वहीं मुंगेर स्थित निजी अस्पताल नेशनल हास्पिटल के संक्रमित पाए गए तीनों कर्मचारी और वाहन चालक भागलपुर जवाहर लालू नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती है। वहीं इस मामले में भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल के डॉ हेमंत कुमार सिन्हा ने कहा कि हृदय रोग से ग्रसित छपरा निवासी एक मरीज :55: जिन्हें दम फूलने की शिकायत थी की रिपोर्ट की में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी है। उनकी कल रात्रि दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गयी। प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस के करीब 733 संदिग्ध मामलों की जांच हो चुकी है जिसमें से अबतक 15 ही संक्रमित पाए गए हैं।
रीजनल ईस्ट
बिहार में कोरोना संक्रमण के चार नये मामले सामने आये संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 15 पहुंची