एक खास वर्ग जहां कुछ सोशल मीडिया वीडियो के जरिए पुलिस की छवि बिगाडऩे की कोशिश कर रहा है उसके उलट पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था के साथ आम लोगों की मदद भी देवदूत बनकर कर रही है । इसी कड़ी में बिलासपुर रक्षा टीम ने रामा ग्रीन सिटी सरकंडा की उम्मीद फाउंडेशन के साथ मिलकर इस रविवार को जरूरतमंदों को फूड पैकेट और महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाया। रक्षा टीम द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान मिलने वाले असहाय ,दिहाड़ी मजदूर और अन्य जरूरतमंदों को फूड पैकेट और सैनिटरी नैपकिन प्रदान किया गया। इसी तरह सरकंडा के बंधवापारा चंद्रमौलि मंदिर स्थित शिव शक्ति महिला समूह द्वारा भी रक्षा टीम से संपर्क कर बेसहारा जरूरतमंद मजदूरों के लिए अपने घर में तैयार रोटी सब्जी के पैकेट बनाकर टीम को प्रदान किया गया, जिसे टीम ने पेट्रोलिंग करने के दौरान रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को वितरित किया । लगातार दूसरे दिन भी रक्षा टीम ने भारत माता स्कूल के सामने सड़क पर रहने वाले जरूरतमंदों को ब्रेड रोटी पानी आदि प्रदान किया साथ ही उन्हें एक दूसरे से आवश्यक दूरी बनाए रखने की भी जानकारी दी।
कोरबा के अमित कौशिक की माता उनके बिलासपुर में रहने वाली बहन के घर आई हुई थी लेकिन लॉक डाउन के दौरान वह यहीं फस गई इस बीच उनकी दवाई खत्म हो गई और उन्हें दवाई की आवश्यकता पड़ी। जिसके बाद कोरबा के अमित कौशिक ने बिलासपुर पुलिस से संपर्क किया जानकारी मिलते ही बिलासपुर पुलिस द्वारा उक्त महिला को दवाएं उपलब्ध कराई गई। इसी दौरान एसपी प्रशांत अग्रवाल को एनटीपीसी सीपत में कार्यरत सब इंजीनियर निरुपम वर्षने का फोन आया उन्होंने बताया कि उनके साथ उनका परिवार भी फंसा हुआ है जिनके घर राशन खत्म हो चुका है। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सरकंडा थाना प्रभारी को इससे अवगत कराया जिन्होंने आवश्यक सामग्री उन्हें उपलब्ध कराई ।
रीजनल वेस्ट
देवदूत बनकर पुलिस कर रही जरूरतमंद लोगों की मदद