YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

फेसबुक पर सीएम फडणवीस को मारने की धमकी, पुलिस अलर्ट - मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द सुरक्षा और मजबूत

फेसबुक पर सीएम फडणवीस को मारने की धमकी, पुलिस अलर्ट - मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द सुरक्षा और मजबूत

सोशल मीडिया फेसबुक पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके बाद पुलिस ने मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द सुरक्षा को और मजबूत कर दिया है. इस धमकी को लेकर पुलिस इसलिए ज्यादा सतर्कता बरत रही है, क्योंकि धमकाने वाले ने सोमवार को मुख्यमंत्री की सातारा में होने वाली सभा में हमला करने और एक साथ कई लोगों को खत्म करने की चेतावनी दी है. पंकज कुंभार नाम के व्यक्ति के फेसबुक पेज सेर रोमन इंग्लिश में लिखे गए इस धमकी भरे संदेश में धमकाने वाले ने अपना नाम अजमल कसाब लिखा है. मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाले ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर शनिवार को सातारा में हुई एनसीपी नेता अजीत पवार की सभा की ठिकाने पर मौजूद होने का फोटो भी पोस्ट किया है. हालांकि पहली नजर में यह मामला राजनीतिक दुश्मनी का लग रहा है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता एक दूसरे से दुश्मनी निकालने के लिए इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर किसी का भी फोटो लगा कर किसी के भी नाम से नेताओं के बारे में अनर्गल भाषा व अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. पुलिस को लगता है कि यह मामला भी वैसा ही हो सकता है, लेकिन मामला मुख्यमंत्री से संबंधित है इसलिए पुलिस हर तरह से जांच में जुटी है और पता कर रही है कि पंकज कुमार नाम का यह व्यक्ति कौन है, कहां रहता है और क्या करता है. 

Related Posts