YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

सलमान ने शादी समारोह में लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

सलमान ने शादी समारोह में लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

साउथ सिने-जगत के मशहूर स्टार वेंकटेश दग्गुबाती की बेटी अश्रिता की शादी पिछले दिनों जयपुर में संपन्न हुई। धूम-धाम से हुई इस शादी में बॉलिवुड के दबंग हीरो सलमान खान भी पहुंचे थे। इसी शादी के कुछ ऐसे पल जो कैमरे में कैद हुए अब वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खूबसूरत पलों की तस्वीरों के साथ ही एक डांस विडियो जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं वो सलमान के हिट सॉन्ग में खुद सलमान के लगाए गए ठुमके वाला है। तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं, जबकि शादी के विडियोज़ को लेकर भी चर्चा हो रही है। यहां आपको बतला दें कि सलमान के ठुमकों वाला जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें सलमान दुल्हन के पिता के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। फिल्म 'किक' के गाने 'जुम्मे की रात है' पर सलमान डांस करते नजर आए। यूं तो सलमान शादी-समारोहों में ज्यादा जाते नहीं हैं, लेकिन जब अपने किसी खास के यहां का कार्यक्रम हो तो फिर वो सिर्फ शामिल ही नहीं होते बल्कि धमाल भी मचाते हैं। अब चूंकि सलमान और वेंकटेश काफी अच्छे दोस्त हैं, अत: उनका ठुमका लगाना तो बनता है। जहां तक वेंकटेश की बेटी अश्रिता का सवाल है तो वो एक फूड ब्लॉगर हैं, जिनकी शादी बॉयफ्रेंड विनायक रेड्डी से हुई है। इसी तरह विनायक भी जानेमाने हैदराबाद रेस क्लब के चेयरमैन आर सुरेंद्र रेड्डी के पोते हैं। यह शादी समारोह बेहद करीबी दोस्त और रिश्तेदारों वाला रहा, इसलिए सलमान का ठुमके लगाने का आशय ही यह है कि वो परिवार के बेहद करीबी सदस्यों में हैं। जहां तक सलमान की फिल्मों का सवाल है तो फिलहाल वो भारत के पोस्ट-प्रोडक्शन में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और अलावा कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, तब्बू, दिशा पाटनी भी काम करते नजर आएंगे। इसके साथ ही 'दबंग 3' की शूटिंग भी सलमान जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं। यही नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली के साथ भी सलमान काम करने जा रहे हैं। भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' में सलमान और आलिया साथ-साथ काम करते नजर आने वाले हैं। इस तरह तमाम व्यस्तताओं के बावजूद सलमान अपनों के बीच पहुंचते हैं और ठुमके भी लगा लेते हैं, जिसे लोग पसंद करते हैं। 
 

Related Posts