YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

( हैदराबाद)  आप हमारे भाई, बहन, बेटे हैं, हम आपके लिए इंतजाम कर रहे हैं - केसीआर

( हैदराबाद)  आप हमारे भाई, बहन, बेटे हैं, हम आपके लिए इंतजाम कर रहे हैं - केसीआर

तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने हिंदी में बयान जारी करते हुए लोगों से कहा कि आप हमारे भाई, बहन, बेटे हैं, हम आपके लिए खाने-पीने, रहने और मेडिकल का इंतजाम कर रहे हैं। कहीं मत जाइए। इस पर सोशल मीडिया पर केसीआर की जमकर तारीफ हो रही है।

केसीआर ने कहा है, 'लोग किसी भी राज्य से हों, हिंदुस्तान के किसी भी कोने से हों, आप लोग हमारे भाई हैं, बंधु हैं, बेटे हैं। आपकी देखभाल करना, खाना खिलाना, पानी पिलाना, आपको राशन सप्लाई करना, आपको कोई दवा की जरूरत है, कोई हेल्थ प्रॉब्लम हो तो उसकी चिंता करना हमारा फर्ज है। आप हमारे राज्य के विकास में योगदान देने आए हैं इसलिए हम आपको अपना भाई समझते हैं। आप किसी चीज की फिक्र ना करिए, तेलंगाना में आराम से रहिए। आप अपने राज्य में जाने के लिए चिंता मत करिए। जब तक भी आप रहेंगे, चाहे कितना भी पैसा खर्च करना पड़े, हम आपको अपने परिवार की तरह देखेंगे। हम आपको अपने घर में रखकर पाल लेंगे।'
सीएम केसीआर ने आगे कहा, 'हर आदमी को 12 किलो राशन दिया जाएगा। अगर आपके परिवार में 3-4 लोग हैं तो आपको 2000 रुपये मिलेंगे। एक आदमी को 500 रुपये दिए जाएंगे। एक आदमी को 12 किलो चावल मिलेगा, अगर आप रोटी खाते हैं तो उसी हिसाब से आटा दिया जाएगा। जो पका खाना चाहते हैं, उन्हें खाना पकाकर दिया जाएगा। आपकी जो भी जरूरत होगी, उसे तेलंगाना सरकार पूरी करेगी। हम आपको हमारे राज्य के विकास का प्रतिनिधि समझते हैं। इसलिए आप भागने की कोशिश ना करें, आराम से अपनी जगह पर रहें।'
हर संभव मदद का वादा करके हुए केसीआर ने कहा, 'हमारे पास ऐसे 3.5 लाख लोगों की लिस्ट आई है। हमारे चीफ सेक्रटरी साहब खुद उसको देख रहे हैं। किसी भी चीज की तकलीफ हो, लोकल कलेक्टर, एमएलए या सरपंच से मिलो, आपकी मदद की जाएगी।' 

Related Posts