YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

इंसानियत ही हमारा सबसे बड़ा धर्म है रोटी बैंक के माध्यम से मिल रहा है भोजन 

इंसानियत ही हमारा सबसे बड़ा धर्म है रोटी बैंक के माध्यम से मिल रहा है भोजन 

नोट बैंक  की देश मे कई शाखा है पर रोटी बैंक  नही है आपदा के दौरान गरीब असहाय निर्धन एव राहगीरो के  लिए रोटी बैंक  बहुत ही आवश्यक कारगर सिद्ध होती है इसके माध्यम से  नि शुल्क घर  ही भोजन उपलब्ध हो जाता है  और परिवार के लोग तृप्त होकर रोटी बैंक संचालक को धन्यवाद करते हुए आशिर्वाद देते है  यह सबसे बड़ा पूण्य कार्य है इसमें कोई धन खर्च भी नही होता है शहर में शोशल मीडिया पर  समाज के लोगो से  5 रोटी   प्रति परिवार  से इकठ्ठी करा कर निर्धारित रोटी बैंक में जमा  करने हेतु बैंक संचालक स्वयम सेवी को फोन करके बताना है रोटी बैंक पहुच जाएगी और वह से जरूरत मन्द लोगो की थाली में  परोसी जायेगी जब वह भोजन कर आत्मा तृप्त कर आशिर्वाद देगा  कि आपका भला हो तो वह दुआ पता नही कितने लोगों को मिलेगी उनमे रोटी देने वाला रोटी लाने वाला रोटी बैंक का संचालन करने वाला वो सब लोग शामिल रहते है जो इस पुनीत कार्य को  नि स्वार्थ भाव से करते है ऐसी ही अनूठी पहल सारंगपुर में लॉक डाउन के दौरान  देखने को मिली जो गत 5 दिनों से चल रही है संस्था तुला दान के बैनर तले नगर वासियो के सहयोग से रोटी बैंक  का संचालन किया जारहा है इसके माध्यम से गरीबो व राहगीरो को भोजन कराया जा रहा है  इतना ही नही ससंथा द्वारा  तुला दान से प्राप्त अनाज व जन सहयोग से एक टाइम पूड़ी सब्जी व अस्पताल में चाय बिस्किट का वितरण भी किया जा रहा इतना ही नही लॉक डाउन के दौरान अस्थाई  चेक पोस्ट पर  उपस्तिथ  पुलिस राजस्व स्वास्थ कर्मी आदि अमले सहित राहगीरो को चाय पिला रहे है  तुलादान एव बस स्टैंड  व्यापारी एसोसियन के अध्य्क्ष आनंद सक्सेना की टीम इस पुनीत कार्य  के लिए अपनी व अपने परिवार की परवाह न करते हुए तन मन धन से समर्पित भाव से कार्य कर रहे है उनके सहयोग के लिए श्याम सेवा महादेव मित्र मंडल साई सेवा समिति कपिलेश्वर तीर्थ विकास समिति सहित नगर के गण मान्य समाज सेवी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे है
-मस्लिम समाज भी आगे आया घर घर जाकर कर रहे मदद 
सारंगपुर में  लॉक डाउन के दौरान मानवता का परिचय देते हुए  धर्म को धारण करते हुए सभी लोग  अंजुमन इस्लाम कमेटी के तत्वाधान में इंसानियत को सबसे बड़ा धर्म मानते हुए  जरूरत मन्द नगर व राहगीरो की  मदद के लिए आगे आया है  कमेटी द्वारा फोन नम्बर जारी करते हुए अपील की है कि कोई मुसीबत हो तो फोन करे तत्काल यथा उचित सहयोग किया जाएगा  
-सोशल मीडिया पर अपील  
लॉक डाउन के दौरान सारंगपुर प्रेस क्लब सहित करीब दो दर्जन लोगों ने अपना नंबर  शोशल मीडिया पर अपलोड किया है  जिसमे अनुरोध है कि किसी को किसी भी प्रकार की कठिनाई हो सम्पर्क करें तत्काल हम उपस्थित रहेंगे 
-हर घर प्राथना व इबादत 
लॉक डाउन के दौरान  सभी धामो के लोग विश्व व्यापी कोरोना नामक महामारी से नगर व प्रदेश व देश वासियों की रक्षा के लिए अपने अपने धर्म अनुसार  इबादत प्रार्थना पूजा पाठ आदि कर रहे है और इसका कारण भी लॉक डाउन है जहाँ मन्दिर मज्जिद गुरु द्वारा चर्च आदि सब  सुने है इन धार्मिक स्थलों की देख भाल वहाँ के पुजारी मोलवी  सेवादार के भरोसे चल रही है
-कर्तव्यों के साथ मानव सेवा
आपने सुना होगा और देखा भी होगा कि पुलिस क्या होती है जिनके नाम से अपराधी के छक्के छूट जाते है और आम आदमी भूल से भी पुलिस के पास जाना नही  चाहता  लेकिन जब पुलिस मानव धर्म को अपना सर्वो परी कर्तव्य मान लेती है तो  सम्मान  के पात्र होती है ऐसा ही नजारा लॉक डाउन के दौरान सारंगपुर पुलिस  का देखने को मिला थाना प्रभारी मुकेश गोड़ की टीम ने अपने हाथों से भोजन कराया
 

Related Posts