यह तो लगभग सभी जान चुके हैं कि डायरेक्टर कबीर खान सन् 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए विश्व कप पर एक फिल्म '83' नाम से बना रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए दर्शकों को 1983 में खेले गए विश्व कप और कपिल देव के सफर से रुबरु कराया जाएगा। पिछले दिनों उस दौर के अधिकांश खिलाड़ी कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का हिस्सा बने थे, जिनकी बातें सुनने के बाद फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। खास बात यह है कि एक तरफ जहां फिल्म की शूटिंग की तैयारियों में खुद कपिल देव व्यस्त हें तो वहीं दूसरी तरफ उनकी 23 साल की बेटी अमिया भी फिल्म से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं। यही नहीं बल्कि संदीप पाटिल के बेटे चिराग भी इस फिल्म में अभिनय करते दिखेंगे। चिराग बताते हैं कि उनके पिता और कपिल देव साथ में क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन उनकी आमिया से पहली मुलाकात फिल्म के सिलसिले में हुई है। दरअसल अमिया जहां दिल्ली में रही हैं वहीं चिराग मुंबई के हैं। सूत्रों की मानें तो फिल्म टीम की ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद शूटिंग के लिए यह यूनिट 15 मई को लंदन, स्कॉटलैंड रवाना हो जाएगी। इस तरह फिल्म को लेकर सभी उत्साहित हैं।
एंटरटेनमेंट
कपिल देव की बेटी अमिया बनीं फिल्म '83' की असिस्टेंट डायरेक्टर