बॉलिवुड ऐक्टर इमरान हाशमी कोरोना वायरस फैलाने के लिए चीनी लोगों पर भड़क गए हैं। ऐसा माना जाता है कि चीन से फैलने वाला यह वायरस चमगादड़ से इंसानी शरीर में आया है। हालांकि अभी तक यह तथ्य सत्यापित नहीं है लेकिन लगता है कि इमरान ने इसी को सच मान लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'और ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि हजारों किलोमीटर दूर बैठा कोई आदमी चमगादड़ को खाने का अपना अजीब खाने का शौक पूरा करना चाहता था।' दरअसल, सभी की तरह इस समय इमरान भी लॉकडाउन में हैं। हालांकि उन्होंने इस लॉकडाउनका समर्थन किया है। हालांकि इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'अभी की परिस्थितियों को देखते हुए उम्मीद करता हूं कि सभी लोग अपने घरों पर हैं और सुरक्षित हैं। कृपया तभी सफर करें जबकि बेहद जरूरी हो। हम खुद को कितने अनुशासन में रखते हैं, यही तय करेगा कि हम इस महामारी को कितना कंट्रोल कर सकते हैं। गलियों में नाचने को काफी वक्त मिलेगा... अपना ख्याल रखें।' उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर लिखा, 'आज जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया। सुरक्षित रहें, अपने पास जरूरी चीजें रखें। और प्लीज इस कर्फ्यू को सीरियसली लें। केवल 21 दिन हैं और यह छोटा वक्त जल्द बीत जाएगा... सभी को प्यार।'
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
कोरोना को लेकर चीनी लोगों पर भड़के इमरान हाशमी