होंडा ने एक ऑफ-रोड मोपेड होंडा सीटी 125 लांच किया है। इसकी कीमत 4,40,000 जापानी येन यानी करीब 3 लाख है। यह कीमत ऑल्टो और क्विड जैसी एंट्री लेवल कारों से ज्यादा है। सीटी125 कंपनी के लाइन-अप में न सिर्फ सबसे महंगा मोपेड, बल्कि होंडा के लाइन-अप में सबसे महंगे 125 सीसी टू-वीलर्स में से एक है। कोरोना के प्रकोप को देखकर होंडा ने इस मोपेड को ऑनलाइन लांच किया है। यूनीक स्टाइल और ऑफ-रोड कपैसिटी की वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा रखी गई है। इस मोपेड को खराब सड़कों पर आसानी से चलाया जा सकता है। होंडा के इस मोपेड में स्टील फ्रंट फेंडर, हाई माउंटेड एग्जॉस्ट और एयर-इंटेक डक्ट दिए गए हैं, जो इस खराब रास्तों के लिए सक्षम बनाते हैं। होंडा ने इस 'ट्रेकिंग बाइक' कहा है। कंपनी का कहना है कि यह टू-वीलर ऐसी खूबियों से लैस है, इसकारण इससे ऑफ-रोड राइडिंग का मजा लिया जा सकता है। होंडा सीटी125में 124सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,000 आरपीएम पर 8.8एचपी का पावर और 4,500 आरपीएम पर 11एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। होंडा की इस ऑफ-रोड मोपेड का वजन (कर्ब वेट) 120 किलोग्राम है, जो टीवीएस एक्सएल100 से करीब 40 किलोग्राम ज्यादा है। सीटी125 का ग्राउंड क्लियरेंस 165एमएम है, जो ऑफ-रोडिंग के लिहाज से थोड़ा कम माना जा रहा है। होंडा ने इस खास मोपेड को अभी सिर्फ जापान में लांच किया है। अगले कुछ महीनों में इसे अन्य देशों में पेश किया जाएगा।
साइंस & टेक्नोलॉजी
होंडा ने एक ऑफ-रोड मोपेड होंडा सीटी 125 लांच किया