फिल्म 'आरएक्स 100' का हिंदी रिमेक जो कि 'स्टूडेंट ऑफ द इयर-2' के नाम से आने वाली है में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनय करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए दोनों ही कलाकार बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन कर रहे मिलन लूथरिया का कहना है कि फिल्म की कहानी दिलचस्प है। इस कहानी से दर्शक जरुर ही सरप्राइज होंगे। यही नहीं बल्कि फिल्म में लीड ऐक्टर्स के रोल भी काफी दमदार हैं। अहान और तारा को रिहर्सल वर्कशॉप के दौरान परफॉर्म करते देखना भी सुखद रहा है, क्योंकि दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी अच्छी है। अब सभी फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं। बकौल लूथरिया, फिल्म प्री-प्रॉडक्शन की स्टेज पर आ चुकी है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू होने वाली है। फिल्म में ऐक्शन सीन्स होंगे, जिनके लिए अहान कड़ी मेहनत और अभ्यास कर रहे हैं। फिल्म को प्रोड्यूज कर रहे साजिद नाडियाडवाला ने मीडिया को बताया कि फिल्म की हिरोइन तारा बहुत ही क्षमतावान अभिनेत्री हैं। ऐसे में अहान और तारा को साथ-साथ काम करते देख्नना वाकई दिलचस्प होगा। जहां तक फिल्म की शूटिंग का सवाल है तो सूत्र बता रहे हैं कि जून में शुरु हो सकती है।
एंटरटेनमेंट
तारा सुतारिया के लिए खास होगी स्टूडेंट ऑफ द इयर