अभिनेता इरफान खान की साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म हिंदी मीडियम को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, इसलिए अब खबर आ रही है कि इसका अगला वर्जन भी सामने आ सकता है। दरअसल कुछ दिनों पहले ही इरफान को प्रोड्यूसर दिनेश विजान के ऑफिस आते-जाते देखा गया था। यही कारण है कि कयास लगाए गए कि वो हिंदी मीडियम का सीक्वल बनाने के सिलसिले में ही बातचीत करने पहुंचे होंगे। सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि अब बहुत जल्द फिल्म के सीक्वल की शूटिंग शुरू होने जा रही है। जहां तक इरफान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सवाल है तो यह काफी पसंद की गई थी क्योंकि फिल्म देश के एजुकेशन सिस्टम की परतों को खोलती और आगे बढ़ती नजर आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। बहरहाल बताया यह जा रहा है कि इस बार फिल्म का शीर्षक हिंदी मीडियम-2 नहीं होगा बल्कि इंग्लिश मीडियम रखा जा सकता है। फिल्म की कहानी के संबंध में सूत्र बताते हैं कि इसमें इरफान की बेटी को पढ़ने के लिए अमेरिका जाने और फिर वहां जो कुछ उसके साथ होता है उसे लेकर ही कहानी आगे बढ़ेगी। दरअसल फिल्म के जरिए विदेश में पढ़ने वाले भारतीय नौजवानों की परेशानियों को दिखलाना है। इसलिए समझा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग विदेश में ही होगी। अब चूंकि स्वस्थ होकर इरफान देश लौट आए हैं तो बहुत जल्द इस पर काम शुरु हो सकता है।
एंटरटेनमेंट
इरफान की 'हिंदी मीडियम' का नाम होगा 'इंग्लिश मीडियम'?