मारुति ने अपनी सिलैरियो एक्स हैचबैक का बीएस-6 वर्जन लांच कर दिया है। कार का बीएस-6 वर्जन बीएस-4 वर्जन की तुलना में 15,000 रुपये महंगी है। अब कार की शुरुआती कीमत 4.90 लाख है। यह कार 4 वेरियंट में उपलब्ध है। इसमें वीएक्सआई ,वीएक्सआई (ओ), जेडएक्सआई और जेडएक्सआई (ओ) वेरियंट शामिल हैं। यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। सिलैरियो एक्स में पहले की तरह ही 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है,इस बीएस 6 मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। इंजन के साथ कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी सिस्टम का ऑप्शन मिलता है। यह इंजन 68पीएस का मैक्सिमम पावर 90एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मारुति सुजुकी सिलैरियो एक्स इस कार के स्टैंडर्ड वेरियंट का रग्ड वर्जन है। बात करें कार की फ्रंट प्रोफाइल की तो इस कार में स्टैंडर्ड वेरियंट की तुलना में ज्यादा चौड़े हेडलैम्प दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में मस्क्यूलर बोनट और ब्लैक्ड आउट ग्रिल दिए गए हैं।
साइंस & टेक्नोलॉजी
मारुति सिलैरियो एक्स हैचबैक का बीएस-6 वर्जन लांच