YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

डोनेशन पर बॉलिवुड सितारों से लोग पूछ रहे सवाल

डोनेशन पर बॉलिवुड सितारों से लोग पूछ रहे सवाल

भारत में कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में उससे पहले ही कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन कर दिया गया है। इस लॉकडाउन से सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूर प्रभावित हो रहे हैं। इस बीच आम लोग बॉलिवुड सितारों से पूछ रहे हैं कि उन्होंने अभी तक कोरोना से होने वाली समस्या के लिए कितना डोनेशन दिया है। इसी क्रम में एक ट्विटर यूजर ने ऐसा ही एक सवाल सोनम कपूर से पूछकर उन्हें ट्रोल करने का प्रयास किया। यूजर ने सोनम को टैग करते हुए ट्वीट किया कि 'सोनम, आप हमेशा सरकार और उसकी नीतियों की आलोचना करने में सबसे आगे होती हैं। और अब जब देश को आपकी जरूरत हैं तब देश नहीं बचाना आपको, आप केवल एक पाखंडी हो।' इस पर सोनम ने जवाब देते हुए लिखा कि 'न तो मैं और न ही मेरा परिवार, अपने डोनेशन का प्रचार नहीं करते हैं जब तक कि वह संस्था ऐसा हमसे करने के लिए न कहे।' बता दें कि हाल के दिनों में साउथ के कई सुपरस्टार्स ने कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए काफी दान किया है। इन स्टार्स में प्रभास, पवन कल्याण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर जैसे बड़े सितारे शामिल हैं।
 

Related Posts