YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

(मेरठ) 6 और लोग कोरोना पॉजिटिव, 19 पर पहुंची संक्रमितों की संख्या 

(मेरठ) 6 और लोग कोरोना पॉजिटिव, 19 पर पहुंची संक्रमितों की संख्या 

उत्तर प्रदेश के मेरठ में और 6 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जनपद में अभी तक 19 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस- प्रशासन उन लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। जो इन मरीजों के संपर्क में रहे हैं। सोमवार को 382 टीमों द्वारा 24 क्षेत्रों में 49,661 घरों में घूम कर 2,65,189 लोगों की आबादी का सर्वे किया गया। जिसमें 5 संदिग्ध व्यक्तियों को सुभारती मेडिकल कॉलेज और 310 लोगों को घरों में ही आईसोलेट रहने को कहा गया। अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को कुल 17 नमूनों की जांच रिपोर्ट आयी जिनमें से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। प्रदेश में अभी तक कुल 19 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने कहा कि खुर्जा निवासी एक व्यक्ति महाराष्ट्र से लौट कर मेरठ में रूका था, यह संक्रमण उसी से फैला है। आज मिलने वाले 6 नए मरीजों में से 4 इसी शख्स के परिवार से जुड़े हैं। सभी पॉजिटिव मरीजों को अलग वार्ड में भर्ती कर दिया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि उन इलाकों को धीरे- धीरे सील किया जा रहा है जहां- जहां ये मरीज रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नये मामले सामने आने के बाद सूबे में कोविड—19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 96 हो गयी है।
 

Related Posts