केरल के कोट्टायम में कोरोना संक्रमित 93 साल के दंपती पूरी तरह स्वस्थ हो गए। बताया गया कि लगभग एक महीने से अस्पताल में जंग लड़ रहे थे। सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तो गेट पर इलाज करने वाले डॉक्टर और स्टाफ उन्हें विदाई देने के लिए पहुंच गया। डॉक्टरों ने ताली बजाकर बुजुर्ग दंपती को विदाई दी, इस दौरान वे अपने आंसू भी नहीं रोक पाए। बता दें कि थॉमस और उनकी पत्नी मरियम्मा का इलाज कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में हो रहा था। वे दोनों पहले से ही उम्र संबंधी कई बीमारियों से जूझ रहे थे। इलाज के दौरान ही थॉमस को एक बार हार्ट अटैक भी आया, उन्हें सांस लेने में भी काफी तकलीफ रही। वहीं, मरियम्मा को भी यूरिनरी इंफेक्शन के साथ-साथ बैक्टीरियल इंफेक्शन भी हो गया। जो नर्स उनका ध्यान रख रही थी वो भी कोरोना पॉजिटिव निकली। मगर, पिछले हफ्ते दोनों की हालत स्थिर हुई और उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई। इसके बाद मेडिकल बोर्ड ने जल्द ही दोनों को डिस्चार्ज करने का दिन तय किया। क्योंकि अस्पताल में ज्यादा दिन तक रुकना फिर किसी इंफेक्शन को दावत देना था। दंपती के साथ उनका बेटा, बहू, पोता और दो अन्य रिश्तेदार भी डिस्चार्ज हुए। दरसल,बुजुर्ग दंपती का बेटा और उसका परिवार 29 फरवरी को इटली से लौटा था जिससे वायरस फैलने की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद दंपती और उनका परिवार अस्पताल में भर्ती हुआ। इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि इलाज के पहले पांच दिन बेहद कठिन रहे। बुजुर्ग दंपती को डायबिटीज के साथ-साथ हाइपरटेंशन भी था। थॉमस को सीने में दर्द उठा और कार्डिऐक शिकायत हुई। शुरुआत में उन्हें उनकी पत्नी से अलग कमरे में रखा गया था लेकिन इससे वे और परेशान हो गए। बाद में दोनों को ट्रांसप्लांट आईसीयू में रखा गया जहां वे एक-दूसरे को देख सकते थे।
रीजनल साउथ
केरल में 93 साल के बुजुर्ग दंपत्ति ने कोरोना को हराया