YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

(पटना) कोरोना संदिग्धों की सूचना दी तो लोगों ने पीट-पीटकर मारा डाला

(पटना) कोरोना संदिग्धों की सूचना दी तो लोगों ने पीट-पीटकर मारा डाला

 बिहार में एक युवक की कोरोना वायरस के संदिग्ध की जानकारी देने वाले पीट-पीट कर निर्मम हत्या करने मामला प्रकाश में आया है। यह घटना पटना के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मधौल गांव की है। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने हत्या के सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से दो लोग अपने सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर के मधौल गांव पहुंचे थे। इसकी सूचना बबलू ने स्वास्थ्य विभाग को दी थी। उसने महाराष्ट्र से लौटे दोनों व्यक्ति के कोरोना वायरस के संदिग्ध होने की आशंका पर हेल्प सेंटर को फोन कर जानकारी दी थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों संदिग्धों का सैंपल लिया।
इस जांच से कोरोना वायरस के दोनों संदिग्ध नाराज हो गए और स्वास्थ्य विभाग को अपना सैंपल देने के बाद अपने परिवार के अन्य 5 लोगों के साथ मिलकर बबलू की बेरहमी से पिटाई कर दी। बबलू को इस बेरहमी से मारा गया कि उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
 

Related Posts