YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

किशोरी फांसी पर झूली

किशोरी फांसी पर झूली

 सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निचरौली में रहने वाली १७ वर्षीय किशोरी ने दुपट्टे को पंखे से बांधकर फांसी लगा ली। घटना के वक्त किशोरी के माता पिता खेत पर काम करने के लिए गए थे। छोटी बहन बाहर खेल रही थी। छोटी बहन अंदर आई और उसने गेट खुले होने पर अंदर देखा तो किशोरी फांसी पर लटकी थी। जानकारी के अनुसार ग्राम निचरौली निवासी शुभि (१७) पुत्री बेजसिंह उर्फ टीआई यादव ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। शुभि ने लोहे की टीन पर चढ़कर पंखे से दुपट्टा बांधा फिर उसी टीन पर चढ़कर पंखे से झूल गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है!
 

Related Posts