सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निचरौली में रहने वाली १७ वर्षीय किशोरी ने दुपट्टे को पंखे से बांधकर फांसी लगा ली। घटना के वक्त किशोरी के माता पिता खेत पर काम करने के लिए गए थे। छोटी बहन बाहर खेल रही थी। छोटी बहन अंदर आई और उसने गेट खुले होने पर अंदर देखा तो किशोरी फांसी पर लटकी थी। जानकारी के अनुसार ग्राम निचरौली निवासी शुभि (१७) पुत्री बेजसिंह उर्फ टीआई यादव ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। शुभि ने लोहे की टीन पर चढ़कर पंखे से दुपट्टा बांधा फिर उसी टीन पर चढ़कर पंखे से झूल गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है!
नेशन
किशोरी फांसी पर झूली