YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

(वेलिंगटन) न्यूजीलैंड की ओर से खेलेंगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कॉनवे

(वेलिंगटन) न्यूजीलैंड की ओर से खेलेंगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कॉनवे

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज  डेवोन कॉनवे अब  न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए नजर आयेंगे। कॉनवे इंडिया-ए या बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से न्यूजीलैंड टीम की ओर से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करेंगे। मंगलवार को आईसीसी ने उन्हें 'एडोप्टेड' देश से खेलने की अनुमित दे दी। 28 साल के इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड की ओर से खेलने के लिए ही सितंबर 2017 में जोहानिसबर्ग छोड़ दिया था। आईसीसी ने उन्हें 'असाधारण परिस्थितियों के तहत' यह अनुमति दी। इससे उन्हें 28 अगस्त की पात्रता समय सीमा से पहले खेलने की अनुमति मिल गयी। आईसीसी ने अपने बयान में कहा, 'दक्षिण अफ्रीका में जन्मे कॉनवे को आईसीसी द्वारा एक असाधारण परिस्थिति में यह अनुमति दी गयी है। इसका मतलब यह है कि अगर न्यजीलैंड ए के भारत दौरे (15 अगस्त से शुरू) या राष्ट्रीय टीम के बांग्लादेश दौरे (12 अगस्त से शुरू) के लिए उन्हें चुना जाता है तो उन्हें 28 अगस्त की समयसीमा से पहले टूर मैचों में खेलने की अनुमति होगी।'
कॉनवे ने दक्षिण अफ्रीका में दूसरे स्तर का घरेलू क्रिकेट खेला था पर उन्हें वहां ज्यादा मौके नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड में रहने का फैसला किया। कॉनवे के लिए वेलिंगटन जाना फायदेमंद रहा। वेलिंगटन के लिए 17 फर्स्ट क्लास मैचों में कॉनवे ने 1598 रन बना दिये। कॉनवे का औसत 72 से ज्यादा का रहा है। कॉनवे उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने कैंटरबरी के खिलाफ नाबाद तिहरा शतक लगा दिया। कॉनवे ने महज 334 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया और उन्होंने नाबाद 327 रनों की पारी खेली। 
 

Related Posts