ग्वालियर(ईएमएस)कोरोना वायरस के चलते जेईई मैंस 2020 को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नए शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेंस अब मई के अंतिम सप्ताह में होगी। इससे पहले एडमिट कार्ड 15 अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे। एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि वह समय-समय पर स्टूडेंट्स को वेबसाइट के जरिए मेंस से जुड़ा अपडेट देता रहेगा। जेईई मेंस 5,7,9 और 11 अप्रैल को होना था। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल के सुझाव के बाद एनटीए ने कई परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढी दी। एनटीए ने एनसीएचएम जेईई, इग्नू, यूजीसी नेट, आईसीएआर, सीएसआईआर नेट और ऑल इंडिया आयुष पीजी एंट्रेस टेस्ट के लिए आवदेन की आखिरी तारीख 1 महीने आगे बढ़ा दी है।
रीजनल वेस्ट
(ग्वालियर)जेईई मैंस 2020 स्थगित